एसपी ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में कोतवाली कर्वी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये । थाना दिवस में आए हुए भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस रजिस्टर, जनशिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, फ्लाईशीट का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को आवश्यक निर्देश दिये गये।थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक कोतवली कर्वी राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार संजय अग्रहरि, नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा, कानूनगों महेन्द्र सिंह, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट