राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता पर कौन विराजमान होगा, वह तो राज्य के मतदाताओं के हाथ में _संजय सिंह*अंबेडकरनगर
पांच माह बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है। प्रमुख विपक्षी दलों के साथ-साथ दिल्ली में सत्तासीन आप भी यूपी की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है। इस बीच रविवार को आप सांसद व यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने चुनावी शंखनाद करते हुए अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय से 20 किमी. दूर जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता पर कौन विराजमान होगा, वह तो राज्य के मतदाताओं के हाथ में है, लेकिन राजनीतिक गलियारे में अंबेडकरनगर जनपद की विधानसभा सीट ऐसी है, जिसे सत्ता के लिए ‘लकी’ माना जाता है।
पूर्वांचल और अवध के बीच की कड़ी जिला अंबेडकरनगर की सीट पर बीते वर्षो से सत्तारूढ़ दल का विधायक ही विराजमान रहा है। या यूं कह लें कि इस सीट पर जिस पार्टी का विधायक जीतता है, उसी पार्टी के हाथ में राज्य की सत्ता भी आती है। बता दें कि यह जनपद तब चर्चा में आया था पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए इस जनपद को चुना था।
इस जनपद की सीट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब भी राज्य में सत्ता की लहर में परिवर्तन हुआ तो यहां के वोटर्स परिवर्तन की उस लहर को फौरन ही भांप गए।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.