उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (सिकरारा ): दुर्गा पूजा के अवसर पर सपा विधायक लकी यादव ने रविवार को मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के सिकरारा ब्लाक के सिकरारा एवं उसके आसपास क्षेत्र के दुर्गापार,घोरहा,रामनगर,देहजुरी,लाजीपर, बथुआवर,सहित विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक लकी यादव ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं माता रानी का आशीर्वाद लिया। पंडाल भ्रमण के साथ साथ उन्होंने पूजा आयोजन कमेटी के लोगों से मिलकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया।
विधायक मल्हनी लकी यादव को विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापार देवी धाम स्थित पूजा आयोजन कमेटी सहित समरजीत यादव अध्यापक की तरफ से विधायक को तलवार भेंट कर शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया साथ ही पूर्व प्रधान झल्लर यादव द्वारा 21 किलो प्रसाद का वितरण किया गया ।इस मौके पर रमेश यादव प्रधान,लक्ष्मीशंकर यादव,चंद्रबहादुर यादव,संदीप यादव पिंटू,लालबहादुर निषाद,जयचन्द्र,जितेंद्र,देवेंद्र पाल, रंजीत मौर्या, रामअचल निषाद,अंकित यादव,राजेश यादव प्रधान देहजुरी,कमलेश पाठक,मुसाफिर निषाद ने आरती का गायन किये व पुरोहित अजय उपाध्याय,पंडाल के भक्त डॉ. दिनेश निषाद व समरबहादुर यादव भक्तगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.