उत्तर प्रदेश,,(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली केसरेनी क्षेत्र के अंतर्गत पूरे माखन पोस्ट रालपुर गुमशुदा शादी ब्याही औरत लापता प्रार्थी उमेश चंद अग्निहोत्री पुत्र संकटा प्रसाद पूरे माखन मजरे लालपुर थाना सरेनी निवासी रायबरेली जिला के हैं प्रार्थी की पत्नी चांदनी कुमारी पुत्री जितेंद्र कुमार मंडल ग्राम बस बिट्टा थाना धोरैया तहसील बांका जिला बांका बिहार दिनांक 25/06/201 को अपने मायके गई थी और कहा था की दिनांक 01/08/2021 वापस आ जाऊंगी लेकिन पत्नी अभी तक घर नहीं आई है प्रार्थी ने पत्नी के मां बाप से पत्नी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा की चांदनी
01/08/2021 को तुम्हारे घर के लिए जाने को कह कर निकल गई है पत्नी ना तो ससुराल पहुंची नाही मायके में है उसके पश्चात उसके मां बाप से जानकारी लेने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है वह आने के लिए पति से खाते में पैसा भी मंगवाई तब तक पति से बराबर कांटेक्ट में बात हो रहे थे जैसे अकाउंट में पैसा पहुंचा पत्नी का फोन स्विच ऑफ हो गया है पति ने सरेनी थाना में तहरीर देखकर न्याय की गुहार मांगा
*रिपोर्टअनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*
You must be logged in to post a comment.