उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में धार्मिक गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को नवरात्रि के उपरांत विसर्जन, दशहरा आदि के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की क्षेत्रों में टीम गठित कर तैनात कर दी गई है आप लोग आपस में सामंजस्य बनाकर आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराएं, उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत जो जोनल/ सेक्टर तथा पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं उनकी एक समीक्षा बैठक कर उनके दायित्वों के बारे में बताएं, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए की पूजा पंडालों पुरानी देवी मंदिरों के आसपास अच्छी तरह से सफाई व्यवस्था कराएं विद्युत की समस्या हो तो उसका भी निस्तारण करा लिया जाए आप लोग निरंतर क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर लोगों से फीडबैक अवश्य लेते रहें उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों की स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है उन्हें तत्काल बदल दिया जाए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि सांय 6 बजे से सुबह 7 बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे यह आप सुनिश्चित करें तथा संबंधित थानों पर अपने अधिकारियों /कर्मचारियों का मोबाइल नंबर अवश्य उपलब्ध करा दें ताकि कोई समस्या होती है तो उसका निस्तारण कराया जा सके,विसर्जन स्थल के रूट स्थल पर अगर विद्युत तार ढीले हो तो उन्हें भी ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा समिति के लोगों से कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराएं आप लोग जिम्मेदारी के साथ मूर्ति विसर्जन के दौरान सतर्क रहें तथा दुर्गा पूजा स्थलों पर विसर्जन के बाद आप लोग भी साफ सफाई अवश्य कराएं उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में किसी भी नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौरिहा से कहा कि एंबुलेंस तथा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रत्येक सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रहे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार देवी प्रतिमाओं को ले जाने की व्यवस्था बनाए ताकि सड़क मार्ग पर जाम न हो इसका एक प्लान अवश्य बना लिया जाए, तथा मूर्ति विसर्जन स्थलों में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि अभी से ही करा लिया जाए क्षेत्र में कोई भी समस्या की सूचना प्राप्त होती है तो आप लोग तत्काल जाकर निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने तैनाती स्थल का भ्रमण अवश्य करें ताकि त्योहारों के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो, उन्होंने कहा कि इसी के साथ साथ 15 अक्टूबर 2021 को किसानों द्वारा आंदोलन की संभावना को देखते हुए तथा 18 अक्टूबर 2021 को रेलवे स्टेशन पर भी आंदोलन को लेकर अभी से ही किसानों से संवाद करके व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराएं मेरी यही सभी से अपेक्षा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगला एक सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है त्योहारों के साथ-साथ किसानों के आंदोलन को लेकर किसानों से संवाद बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक निस्तारण करें कोई भी ऐसी घटना या धरना प्रदर्शन नहीं होना चाहिए जिससे संवैधानिक व्यवस्था बिगड़े, पूजा समितियों के लोगों से विसर्जन के लिए लिखित रूप से लें कि अगर कोई समस्या होती है तो पूजा समिति के लोग जिम्मेदार होंगे पूजा पंडालों के पास जो विद्युत तार है उन्हें भी व्यवस्थित करा दिया जाए विसर्जन के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब आदि का सेवन न करें इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष वीडियोग्राफी अवश्य कराएं ताकि जो व्यक्ति अराजकता फैलाए तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके, जिन स्थलों पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाना है वहां के रास्तों की साफ सफाई व्यवस्था प्रकाश बैरिकेडिंग पेयजल नाव आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करें तथा संबंधित तैनात अधिकारी वहां पर जाकर निरीक्षण अवश्य करें कहा कि जुलूस में अधिक संख्या में लोग न जाए यह भी आप लोग सुनिश्चित करें विसर्जन के समय पानी में ज्यादा लोग न जाए वारलेस सेट चेक कर लें ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहे। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने कहां की नवरात्रि, दशहरा, मूर्ति विसर्जन तथा किसानों के आंदोलन को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं जो अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहकर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराएंगे कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ नहीं करेंगे कहा कि 15 अक्टूबर 2021 को जो किसानों द्वारा आंदोलन किया जाना है उसमें भी सतर्क दृष्टि रखते हुए किसानों से संवाद स्थापित किया जाएगा दुर्गा विसर्जन दशहरा पर्व को लेकर आयोजकों से वार्ता उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत अवश्य करें प्रत्येक थाना पर रिजर्व पुलिस तैनात रहेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल क्षेत्रों में पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि लेखपाल व ग्राम चौकीदारों को भी क्षेत्र में सक्रिय कर दिया जाए ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदना श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुरी प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर राजीव कुमार राय, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर,संगम लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, मऊ सुबोध गौतम सहित संबंधित अधिकारी तथा नव दुर्गा पूजा समिति के राहुल गुप्ता, श्याम गुप्ता,अंकित पहरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.