उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा ने बताया कि सेवारत सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं के निराकरण जिला स्तर पर सैनिक बंधु सदस्य एवं जनपद के अधिकारियों की उपस्थिति में सैनिक बंधु की बैठक 16 अक्टूबर 2021 को सायंकाल 7 बजे दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है जिसमें सैनिक बंधु के सभी नाम सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है तथा सैनिक बंधु के नाम सदस्यों से अनुरोध है कि सैनिकों उनकी विधवाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में प्रार्थना पत्र दो प्रतियों में प्राप्त कर कार्यालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद पुलिस सुरक्षा बैंक से ऋण पेंशन शिक्षा चिकित्सा आर्थिक अनुदान एवं सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.