बिना रवन्ना के चल रही गाड़ियां आरटीओ सहित थाने में देते है प्रत्येक माह मोटी रकम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिम्मेदारों की रहमों करम पर जनपद के थाना क्षेत्रो में अवैध बालू ओवरलोडिंग का लोकेशन गैंग सालों से सक्रिय है और आज तक न तो आरटीओ इस पर लगाम लगा पाये और न ही स्थानीय आला प्रशासन । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र अवैध कामों के लिए बेहतर अड्डा बन चुका है। जिम्मेदारों के आशीर्वाद के चलते कमाऊ कारखास लोकेशन गैंग भी काफी सक्रिय है । वही मध्य प्रदेश के अजयगढ़ से सुल्तानपुर जिला के लिए अवैध ओवरलोड बालू लेकर जाने वाला ट्रक अचानक कस्बा पहाड़ी के ब्लॉक के पास खराब हो गया जिससे वही पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई । कई दिन से खराब ओवरलोड ट्रक ब्लॉक के पास खड़ा था वकायदे ओवरलोड ट्रक में तिरपाल से बालू को ढका गया था। जिससे आवागमन करने वाले किसी भी आला अधिकारीयों की नजर ओवरलोडिंग पर ना पड सके। परंतु राहगीरों को ओवरलोड बालू से भरे ट्रक पर पड़ी । जिसमें चालक ने बताया ओवरलोड ट्रक खराब हो गया बालू लोड है वही मध्य प्रदेश के अजयगढ़ से बालू की लोडिंग कर सुल्तानपुर जाते समय एक ट्रक पहाड़ी कस्बे में खराब हो गया और हम उससे थोड़ा पूँछताछ करने लगे तो गाडी के ड्राइवर ने बताया कि आरटीओ से लेकर प्रत्येक थाना में प्रत्येक माह एंट्री कराई जाती है जिससे खुलेआम बगैर रवन्ना के बालू की ढूलाई की जा सके । पुलिस विभाग के भी कुछ लोग लोकेशन गैंग से अच्छी खासी सेटिंग रखते है। जो किसी भी तरह की सूचना पर ट्रक मालिकों एवं चालकों को सतर्क कर देते हैं। लोकेशन गैंग के सतर्कता के चलते अवैध काम को अंजाम देने वाले माफिया इर्द-गिर्द रोड में अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। जैसे ही अधिकारियों का जत्था वाला रास्ता साफ होता है। अपने स्थान को संबंधित माफिया वाहन लेकर चले जाते हैं। वही अवैध काम को अंजाम देने वाले माफिया अपराधी प्रत्येक माह आरटीओ सहित संबंधित थाना में कारखास के माध्यम से प्रत्येक माह एंट्री करवाते हैं। थाना एआरटीओ की मिलीभगत के चलते सरकार के लाख प्रयास के बाद भी अवैध कामों पर लगाम नहीं लग पा रहा । आखिर जब सैंया भए कोतवाल तो फिर काहे का डर योगी सरकार के लाख प्रयास के बाद में अधिकारी अवैध कामों को रोक लगाने के बजाय पत्रकारों को धमकी भरे लहजे से लिमिट मे रहने की नसीहत देते है। अब देखना है कि अवैध कामों को अंजाम देने वालों के खिलाफ योगी सरकार के आलाधिकारी किस कदर कार्यवाही करते हैं ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट