उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
फर्जी तरीके से आधार कार्ड अपडेट करवाने की जल्द खुलेगी पोल
जौनपुर । सूत्रों के अनुसार केराकत थाना के अंतर्गत 1 मामला सामने आया है जहां पर 1 तरफ कुछ बच्चे लोगो का सही सही बताकर आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जुड़वा कर फ्री पैन कार्ड व फ्री E Shram कार्ड व फ्री डीमैट का काम कर रहे हैं त वही दूसरी तरफ 1 ग्रामसभा मई निवासी शुभम यादव नाम व्यक्ति गाँव के ही कुछ मुसलमान को फर्जी तरिके से फ्री पैन कार्ड का लालच देकर के बिना बताए आधार सेंटर पर जाकर मोबाइल नम्बर अपडेट करना शुरू करता है तभी अचानक किसी ने ये पूछा कि पैन कार्ड कब मिलेगा तभी आधार सेंटर वाला चौक जाता है और तत्काल इसकी जानकारी निकालता है तो पता लगता है कि इस तरीके फर्जी काम करवा रहा है यह भनक लगते हैं तुरंत
शुभम यादव लोगो को लेकर ऑटो से निकल लेता है यह सारी घटना बेलाव बाजार की थी अब वह पहुँचता है सभी को लेकर नई बाजार वहाँ भी लोग मना कर देते हैं एक ही नम्बर अपडेट करने के लिए फिर किसी प्रकार वह लड़का पहुँचता है कर्रा डोभी वहाँ पर उसको मिलती है सफलता और 14 लोगो का आधार अपडेट करवाने में होता है सफल और उन सभी जनता को सिर्फ सिर्फ पैन की बात बताकर यह इस तरीके से बड़ा गेम प्लान कर रहा है जल्द ही दैनिक कर्मभूमि टीम इस पूरे प्रकरण को प्रूफ के साथ प्रशासन को सौपेगी और उचित कार्यवाही भी कराएगी
You must be logged in to post a comment.