*आज मनाया जाएगा बारावफात, की गई सजावट*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर। मुसलमानों के आखिरी रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा अलैह का जन्मदिवस मंगलवार को उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान न सिर्फ महफिल का आयोजन होगा, बल्कि मोहल्लों में जुलूस जश्ने ईद मिलादुन्नबी भी निकलेगा। इस बीच पर्व का उल्लास एक दिन पहले ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दिखा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों व घरों को जहां रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया, वहीं विशेष सफाई अभियान भी चला। पर्व के उल्लास में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए नागरिकों ने बाजारों में जमकर खरीदारी भी की।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी की धूम जिले में एक दिन पहले ही चहुंओर दिखी। वैसे तो बारावफात पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा, लेकिन सोमवार को ही इसे लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। मस्जिदों व घरों की विशेष साफ सफाई के साथ ही साज सजावट का कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। इसके अलावा मोहल्ले की गलियों व प्रमुख मार्गों को भी रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया। जिला मुख्यालय पर अकबरपुर अयोध्या मार्ग, मीरानपुर, पेवाड़ा, मुरादाबाद, शहजहांपुर, अब्दुल्लापुर, सब्जी मंडी, लोहा मंडी समेत अन्य क्षेत्रों में भव्य साज सजावट की गई। सोमवार देर शाम से ही महफिल का आयोजन शुरू हो गया, जो मंगलवार को भी जारी रहेगा। बताया जाता है कि मंगलवार को मोहल्लों में जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकलेगा। इसमें विभिन्न अंजुमनों की ओर से कलाम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के टांडा, आलापुर, जलालपुर, भीटी समेत अन्य क्षेत्रों में भी विशेष साज सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया।उधर, पर्व के उल्लास में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए सोमवार को नागरिकों ने जमकर खरीदारी की। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में सुबह से ही पर्व से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल जुग्नू ने कहा कि पर्व को देखते हुए मंगलवार को अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहे पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसमें जलपान के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर