उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।बी आर पी कालेज के मैदान में भीम आर्मी के संस्थापक के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में मैराथन बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम को लेकर गहन विचार किया गया ।कार्यकर्ताओं में अपने भीम आर्मी के संस्थापक को देखने के लिए एक अलग उमंग दिख रहा है व अन्य दलों में चंद्रशेखर रावण के आगमन को लेकर हड़कंप मच गया है वाराणसी मंडल अध्यक्ष अनिल गौतम ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां कर ली गई हैं आज 11:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर रावण का आगमन होगा वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा व कार द्वारा और 500 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ वह बीआरपी मैदान में आएंगे और यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी ने परमिशन दिया है और सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
You must be logged in to post a comment.