*बीडीओ सविता सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

खंड विकास अधिकारी सविता सिंह के खिलाफ चल रही जांच लम्बे इंतजार के बाद आखिर पूरी हो गई है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट विकास भवन को भेज दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच टीम ने खंड विकास अधिकारी को दोषी पाया है यह नहीं। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। बताया जाता है कि रिपोर्ट मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए पत्र शासन को भेज दिया है।
बसखारी विकासखंड में तैनात रहने के दौरान बीडीओ सविता सिंह पर मनरेगा योजना से एक काम के लिए 60 हजार रुपये लेने का आरोप है। इस संबंध में एक ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान और सविता सिंह के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने जांच के लिए दो सदस्य कमेटी एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक के नेतृत्व में गठित की थी। टीम ने लगभग एक माह बीत जाने के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। जांच टीम की कार्यप्रणाली को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी रही। क्योंकि जो जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर आ जानी चाहिए थी उसे आने में एक महीने से अधिक का समय लग गया। कई बार विकास भवन से जुड़े अधिकारियों ने फोन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया, लेकिन सब कुछ बहुत ही धीमी गति से हुआ। जिससे कई बार सवाल खड़े हुए। बताया जाता है कि रिपोर्ट मिलने के बाद भवन के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए शासन को भेज दी है। खंड विकास अधिकारी सविता सिंह का घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भी कड़ी नाराजगी प्रकट की थी जिले के दौरे पर आने के दौरान उन्होंने कार्रवाई के संकेत दिए थे। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिले के अधिकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से बचता दिख रहा है। वर्तमान समय में बीडीओ सविता सिंह विकास भवन से सम्बद्ध हैं।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर