उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद का शनिवार को जनपद में प्रथम आगमन पर उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था ।उनके स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता का हुजूम उमड़ा था । कई स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम किया गया । सीमा से जौनपुर के लिए उनका काफिला आगे बढ़ा तो लखौवा के समीप सपा कार्यकर्ता मनोज यादव की गाड़ी को विधायक लकी यादव का काफिला ओवरटेक करने लगा तों मनोज ने विधायक लकी यादव की गाड़ी को रोककर ओवरटेक की बात किया तो लकी यादव गाड़ी से उतरकर उनकी पिटाई कर दी ।यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब इस मामले की जानकारी पीड़ित मनोज यादव से मामले की जानकारी ली गई तो मनोज यादव ने बताया कि विधायक लकी यादव से हमने उनके काफिले की गाड़ी को सही से चलाने के लिए कहा तों विधायक लकी यादव ने कहा तुम हमसे तुम करके बात कर रहे हो इसी बात को लेकर लकी यादव ने हमारी पिटाई कर दी।
जब विधायक लकी यादव से सम्बंधित मामले की बात की गई कि तों उन्होंने कहा की घटना के समय में मौजूद नहीं था लेकिन वायरल वीडियो में लकी यादव और उनकी गाड़ियां नजर आ रही हैं और बीच बचाव में सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव दिखाई दे रहे हैं। सपा जिला अध्यक्ष ने भी इस मामले को स्वीकार किया है कि कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है।
You must be logged in to post a comment.