शंकर दल, गणेश दल, राधा कृष्ण दल, राम दल ,भरत दल व लव कुश दल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन- दर्शकों ने गगनचुंबी गेटो व विद्युत सजावट का उठाया लुफ्त-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। मुंगरा बादशाहपुर के दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन शाम को नगर रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा। आकर्षण झालरों की झिलमिल के साथ रंग बिरंगी लाइटों से सड़के रोशन हो उठी। पूरा नगर नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था। दलों में राम दल, शंकर दल, भरत दल, हनुमान दल ,लवकुश दल व राधा कृष्ण दल के द्वारा सड़क को के दोनों तरफ राडो व विद्युत झालरों से आकर्षण लाइट की सजावट की गई। शंकर दल गेट पर के पदाधिकारियों ले विशेष रोड लाइट की व्यवस्था थी जैसे ही शाम हुआ कि सड़के रोशनी से नहा उठी। पूरी रात सभी दलों ने एक दूसरे की सजावट से बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ लगी रही जिसका आनंद लाखों दर्शकों ने लिया। रामदल द्वारा आकर्षण रोशनी का प्रदर्शन सभी को लुभा रहा था। भरत दल व शंकर दल के गेटों पर डीजे पर नृत्य स्पर्धाएं का आयोजन किया गया। जगह-जगह लगे डीजे पर युवा शाम से ही थिरकने लगे थे। माइक से युवाओं का उत्साह वर्धन किया जा रहा था। मेले में आए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू), करणी सेना महासचिव गुलाब सिंह, सपा नेता विनोद मिश्रा, चेयरमैन शिव गोविंद साहू सहित दलों व चौकियों के पदाधिकारी सहित को शंकर दल के संचालक व सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया। मछली शहर रोड पर फुटपाथ पर लगी दुकानों से छोटे बच्चों ने रंग बिरंगी लाइट फेंक रहे खिलौने व गुब्बारों को लेकर अपनी इच्छा पूरी की। मुंगरा बादशाहपुर का भरत मिलाप देखने के लिए दूरदराज से आए लोगों ने दलों पर बने गगनचुंबी गेटो की सराहना की। शंकर दल गेट पर समाजसेवी आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) सहित लोगों ने दिवंगत पत्रकार राम कुमार जायसवाल को श्रद्धांजलि दी। गेटो पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम मां जानकी सहित भगवान के जीवन वृतांत व कृत्यों से संबंधित चित्रांकन किया गया था। लव कुश दल गेट पर थाना प्रभारी सदानंद राय ,आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, सभासद आलोक कुमार गुप्ता, करणी सेना महासचिव गुलाब सिंह (साहेब) व चेयरमैन शिव गोविंद साहू मेला संपन्न कराने में सहयोग करने को लेकर सम्मानित किया।

रोशनी कमेटी के अध्यक्षों में राम दल राजेश कुमार गुप्त,भरत दल अनिल कुमार काका,लवकुश दल मनोज कुमार गुप्त, गणेश दल गणेश गुप्त,शंकर दल ओंकार नाथ बच्चा,हनुमान दल राजीव केसरी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन व विद्युत विभाग की सराहना की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सदानंद राय, उपनिरीक्षककमलेश कुमार वर्मा ,

बीडिसी उदय सिंह, इंजी. दिनेश शुक्ला, संतोष मिश्रा (नाटे गुरु) आलोक गुप्ता पिंटू ,रमई नेता, सौरभ जायसवाल, राजकुमार नेता, डॉ दिवाकर तिवारी, संदीप कसेरा, शिवकुमार काका, आर्किटेक्ट उमाशंकर, सभासद गणेश, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र कुमार व विनय सिंह पिंटू सहित आदि लोग मौजूद रहे।