मिस्त्री राकेश प्रजापति की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

उत्तर प्रदेश,(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के मृतक मिस्त्री कुंडा के कबड़ियागंज निवासी अजय यादव के घर कर रहा था काम,

परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले कई दिनों की मजदूरी मांगने पर मृतक राकेश प्रजापति को अजय यादव ने जान से मारने की दी थी धमकी,काम करने के दौरान छत से धक्का दे उनकी हत्या करने का अजय यादव और मुन्ना यादव पर परिजनों ने लगाया आरोप,दोनों के खिलाफ परिजनों ने हत्या की दी तहरीर,परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार,

मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर करमहुसैन गांव का,

 

 

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव चीफ ब्यूरो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश