ATI के legal Advisor मिथुन गौतम के तिलकोत्सव में शिरकत करने पहुंचे ADJ समेत कई दिग्गज

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

जौनपुर । teamATI के परिवार में से एक व पेशे से अधिवक्ता मिथुन गौतम के आज तिलकोत्सव जो कि जनपद के गौराबादशाहपुर में आयोजित किया गया था वहां दिग्गजों का तांता लग गया । जिले के तमाम अधिकारियों , अधिवक्ताओं समेत जजों ने भी समारोह में पहुंचकर रौनक बढ़ा दी । जनपद के गौराबादशाहपुर कस्बे में इस तिलकोत्सव के आयोजन में इतने VIP अतिथियों को देखकर लोग हतप्रभ रह गए ।

ATI अपने Guardian व legal Advisor मिथुन गौतम सर को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाईयां देती है ।

ब्यूरो चीफ जौनपुर
विशाल मिश्रा