पति की दूसरी शादी करने पर महिला बैठी धरनें पर पुलिस से नहीं मिली मदद

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (जफराबाद)।स्थानीय कस्बे के काजी अहमदपुर निवासिनी युवती ने अपने पति पर दूसरी शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंचकर गुहार लगाने लगी।उसकी हालत देख कर थाने के मौजूद लोग भी परेशान हो गए।

उक्त मुहल्ले की निवासिनी यास्मीन पुत्री जमील की शादी कस्बे के ही शेखवाड़ा मुहल्ले निवासी यासिर पुत्र स्वर्गीय फैयाज के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी।शादी के एक साल बाद किसी बात को लेकर यासिर के परिवार के लोगों से यास्मीन की कहासुनी होने लगी।जिसके बाद यास्मीन अपने मायके में आकर रहने लगी।यास्मीन ने बताया कि वह पति के घर जाने के लिए कोर्ट में मुकदमा भी लड़ रही है।दूसरी तरफ उसका पति यासिर उससे फोन पर यह कहता था कि वह उसे वापस ले जाएगा।शनिवार की सुबह अचानक किसी ने बताया कि यासिर आज शादी करने जा रहा है।यह जानकारी होते ही यास्मीन भाग कर वहां पहुँची तब तक यासिर नई दुल्हन लेने आजमगढ़ के दीदारगंज के लिए रवाना हो चुका था।यह जानकारी होते ही यास्मीन बदहवास हालात में भाग कर थाने गयी।वहां पर उसने प्रार्थना पत्र देकर शादी रुकवाने की गुहार लगाने लगी ।लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने इस मामले को संज्ञान नहीं लिया उसका ‌पति दुसरी शादी कर लिया जब वह बारात लेकर वापस आया तो पीड़ित महिला घर में घुसना चाही तों उसकी ननद और देवर, सांस ने उसे मारपीट कर बाहर निकल दिया। इससे वह हताश होकर वहीं धरने पर बैठी है उसके साथ में माता, चाची,मामी,बुआ सब धरनें पर बैठी हुई है पीड़ित का कहना जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वह धरनें पर बैठी रहेगी।अब देखना यह की पुलिस इस महिला को न्याय दिला पातीं है या नहीं?

एडिटर अभिषेक शुक्ला