उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर गांव के एक पोखरे में शनिवार को दोपहर वृद्ध का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर पिलकिछा से पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कलापुर गांव के रामलीला मैदान के निकट बृजलाल राजभर का मत्स्य पालन हेतु खुदवाया गया एक पोखरा है। इन दिनों गांव का घटना के स्थल के पास रामलीला भी चल रहा है। दोपहर लगभग दो बजे किसी ने पोखरे में शव उतराया देख ग्रामीणों को बताया। थोड़ी ही देर में पोखरे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लेकिन ग्रामीणों ने शव की पहचान नहीं कर पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोखरे से शव को बाहर निकलवाया। उधर खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा टड़वा गांव से शुक्रवार की दोपहर घर से गायब 70 वर्षीय मुरलीधर यादव के परिजन खोज कर रहे थे। 24 घण्टे बीत जाने पर मुरलीधर का कहीं सुराग न मिलने पर शनिवार को परिजनों ने खुटहन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी परिजनों को कलापुर में एक शव मिलने की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए। और शव की पहचान की।
You must be logged in to post a comment.