उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन रेलवे स्टेशन भंडारी स्थित मालगोदाम रोड पर शुक्रवार शाम एक अज्ञात अधेड़ की लाश नाले में पाए जाने से सनसनी फैल गई। कबाड़ बीनने वाले छोटे बच्चों को नाले में लाश दिखाई दी, यह देखते ही दोनों बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया, बच्चों के शोर पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी और शव को बाहर निकलवा कर काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष थी, हल्की दाढ़ी, काला जैकेट, शर्ट सफेद धारीदार जींस का काला पेंट पहने हुए था, मृतक का शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह 2 दिन से ही उक्त नाले में गिरा हुआ होगा, पुलिस द्वारा अभी भी उक्त अज्ञात शव के परिजन की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.