उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपर। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में चल रही शासन की योजनायों से लाभान्वित लोग व लाभान्वित होने वाले लोगो को बुलाया गया था । उसी क्रम में हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के दिव्यांग बच्चों को भी बुलाया गया था । जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश दूबे नोडल अधिकारी विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट शिवानी रावत सचिव , एसडीएम सदर हिमांशू नागपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों को उपकरण दिया गया । हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों को हियरिंग ऐड उपकरण दिया गया बच्चें हियरिंग ऐड पाकर बेहद खुश हुए । सचिव प्रमोद कुमार माली ने बताया कि ये बच्चे सुनते बोलते नहीं है यह उपकरण बच्चों को सुनने में सहायक होगा और बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते है दिव्यांग विभाग के बड़ेबाबू घनश्याम राहुल द्वारा उपरण रखा रखाव व उपयोग के विषय में बताया गया दिव्यांग बच्चों का देख रेख मनोज माली, अशोक पाल ने किया।