पत्नी ने आने से इनकार पर युवक ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। पत्नी ने कहना नहीं मानी तो एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बीती रात की है। सूचना पर पहुंची केराकत कोतवाली पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अमिहित बड़नपुर गांव के 35 वर्षीय मनोज कुमार की पत्नी रेखा मायके में रहकर बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। जिसके चलते वह कई महीने से अपने ससुराल नहीं आई है। जबकि मनोज कुमार की इच्छा थी कि वह छुट्टी मिलने पर आती जाती रहे। वह उसे पिछले कई हफ्ते से अपने घर बुलाना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी बहाने बनाकर आने से इनकार कर देती थी। इससे वह अवसाद ग्रस्त हो गया था। बीती रात उसने अपने घर में लुंगी से फांसी लगा ली। उसके छह साल की एक बेटी भी है जो पत्नी रेखा के साथ ही ननिहाल में रहती है।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों और बस्ती जिले में पुलिस दरोगा के पद पर तैनात उसके चचेरे भाई रमेश से बात करके मामले को रफा दफा कर दिया। घटना से पूरी बस्ती में सियापा पसरा है।