उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 22 जनवरी 2022 को प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु ‘‘विशेष लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत द्वारा 17 नवम्बर 2021 को ‘‘जौनपुर सिटी स्टेशन’’ पर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर प्लेटफार्म एवं पोस्टर चस्पा कराया गया एवं पैम्फलेट वितरित कराकर यात्रियों को जानकारी प्रदान करायी गयी
इस अवसर पर सचिव, जिला विघिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों के समाधान हेतु प्रस्तावित ‘‘विशेष लोक अदालत’’ 22 जनवरी 2022 में, पति पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए विवादों में, पति अथवा पत्नी अथवा अपने नजदीकी रिश्तेदार के माध्यम से दीवानी न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वैवाहिक विवादों के निस्तारण कराये जाने की अपील की गयी।
इसी क्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के सन्निकट स्थापित कियोस्क के माध्यम से पीएलवी द्वारा वादकारियों को जानकारी प्रदान करायी गयी। ।
You must be logged in to post a comment.