पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोडा जाएं डीएम

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मछलीशहर के सभागार में मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर के सुपरवाइजरो के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए। पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम 02 जगह न रहे , यह कानूनन अपराध है। प्रचार-प्रसार करते हुए, आयोग के निर्देशानुसार नाम हटाने की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें ,जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि किसका नाम छूट गया है। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि जाकर अन्य लोगो को बताया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बहुत ही सरल प्रक्रिया है । उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पारदर्शी, शुद्ध बनाए किसी भी दशा में पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए । बीएलओ से गरुड़ एप का अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी लोग पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से करे और जेंडर रेशियो बढ़ाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, चकबन्दी अधिकारी एस के त्रिपाठी, बीडीओ मछलीशहर उपस्थित रहे।