राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर: पूर्वांचल की ऐतिहासिक एवं पौराणिक तपोस्थली गोविद साहब करोड़ों लोगों की आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष माह भर चलने वाला प्रसिद्ध मेला लगता है। कई प्रांतों से श्रद्धालु व मेला व्यवसायी आते हैं। सरकार की तरफ से एक जिला एक पर्यटन केंद्र बनाने की योजना को मंजूरी मिलने के बाद इस पौराणिक स्थल के भी दिन बहुरने की उम्मीद थी, लेकिन सरकारी घोषणा यहां के लिए हवा-हवाई बनकर रह गई।
आलापुर तहसील के अहिरौली गांव स्थित महान सिद्ध संत महात्मा गोविद साहब की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां मेले में श्रद्धालु महात्मा की समाधि पर माथा टेकने के बाद उन्हें चादर व लाल मीठी गन्ना के अलावा चावल मिश्रित कच्ची खिचड़ी चढ़ाते हैं। गोविद साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दास के अलावा मेला समिति के लोगों ने भी इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कई बार की। पूर्व भाजपा सांसद स्व. शरद त्रिपाठी के प्रयास से इसे पर्यटन रूप स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवाज दिल्ली के सदन तक गूंजी, लेकिन योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका और पर्यटन स्थल का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।भाजपा विधायक ने भी किया निराश : आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने भी पौराणिक तपोस्थली की अनदेखी की। अपने कार्यकाल के दौरान गोविद साहब के विकास के नाम पर फूटी कौड़ी तक खर्च नहीं किया। इससे स्थानीय लोगों में रोष है।
-मेले की तैयारियां समय से करने की मांग: आगामी 12 दिसंबर को गोविद दशमी पर्व से लगने जा रहे मेले में बुनियादी सुविधाएं बिजली-सड़क-पानी एवं परिसर की सफाई का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसा तब है जब मेले में एक चौथाई दुकानदारों की आमद हो चुकी है। गत दिनों स्थानीय मेला प्रशासन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों एवं सुरक्षा का खाका तैयार किया था। बावजूद इसके अभी तक धरातल पर कुछ नहीं कराया गया। गोविद साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दास, बाबा प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह पप्पू, मेला व्यवसायी सुभाष चंद्र, रमेश शर्मा ने मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी किए जाने की मांग की है। एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मेले में कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
रिपोर्टर अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.