वर्षा जल संचयन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय एवं नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के संयुक्त निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र जनपद चित्रकूट द्वारा कैच द रैन अंतर्गत बारिश के पानी को संचित कर उसे कृषि कार्य व अन्य कार्यों में उपयोग करने हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी में नेहरू युवा केंद्र जिला इकाई द्वारा निबंध चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बारिश के पानी को किस तरह से संचित कर उसको उपयोग में लाया जा सकता है इस बारे में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में करीब 43 बच्चों ने हिस्सा लिया इनमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया नेहरू युवा केंद्र के एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना ने बताया कि बच्चों ने निबंध चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वर्षा जल संचयन के लिए अपनी कला व नारों के माध्यम से जन जन तक संदेश देने का सराहनीय कार्य किया उन्होंने कहा कि वर्षा के पानी को बर्बाद नहीं होना चाहिए हम सभी का दायित्व है की वर्षा के जल को संचित करें ताकि वाटर लेवल अनुकूल रहे वैसे भी उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में वाटर लेवल बहुत नीचे हैं क्योंकि यह पठारी इलाका है इसलिए हम सबकी और जिम्मेदारी बनती है कि वर्षा के जल को बर्बाद होने से बचाएं प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सुरेंद्र कुमार सिंह राजाराम नीता रैकवार की भूमिका सराहनीय रही इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर राज कुमार त्रिपाठी और कॉलेज के प्रबंधक शिवलाल राजपूत एवं प्रधानाचार्य छोटेलाल सिंह सीआईसी के शिक्षक एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष संतोष खरे ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र पूरे देश में युवाओं को सामाजिक बुराइयों को दूर करने और केंद्र व राज्य सरकार के सरकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में लगा रहता है जनपद चित्रकूट में जब से प्रवीण सक्सेना जी आए यहां भी कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैंशक्ति प्रताप सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जल की बर्बादी समानता है लोग ज्यादा कर रहे हैं इसलिए सरकार ने जल संचयन के लिए जन जागरण अभियान चला रही है जल संकट तभी दूर होगा जब हम सब जल की एक-एक बूंद संरक्षित करेंगे नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य निबंध नारा लेखन और चित्रकला की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है प्रधानाचार्य छोटेलाल सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा हमारे विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इससे हम सभी और छात्र-छात्राएं गांव गांव तक वर्षा जल संचयन के संदेश को पहुंचाएंगे इसके लिए उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के एपीएस प्रवीण सक्सेना जी को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कोई भी कार्यक्रम हो उनके विद्यालय में अवश्य आयोजित कराए जाएं

पुरस्कार वितरण के क्रम में निबंध प्रतियोगिता में श्रद्धा देवी को प्रथम मानसी को द्वितीय सरस्वती को तीसरा स्थान मिला जबकि सांत्वना पुरस्कार आकांक्षा गर्ग को दिया गया नारा लेखन प्रतियोगिता में अनामिका अंशिका क्षितिज को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार मिला जबकि अनूपा सिंह सना परवीन को सांत्वना पुरस्कार दिए गए वही चित्रकला प्रतियोगिता में वैष्णवी गुप्ता प्रथम मंदाकिनी द्वितीय वर्षा देवी को तृतीय स्थान मिला अंजली सिंह शिवानी सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया सभी स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इसके अलावा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पेन देकर उत्साह बढ़ाया गया अंत में सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं को एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना ने अभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए इसी तरह सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट