दिव्यांग बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारकर इन्हें बेहतर प्लेटफार्म देने की जरूरत है डीएम

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।समेकित शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अस्थि, दृष्टि, सी पी, श्रवण दिव्यांग एवं मानसिक मंद विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपस्कर एंव उपकरण वितरण शिविर स्थान बी आर सी मछलीशहर में आयोजित हुआ। जिसमें तहसील मछलीशहर व मड़ियाहूं के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

कुल 208 बच्चों को 299 उपकरण वितरित किया गया। जिसके अन्तर्गत 20 ट्राई साईकिल, 49 व्हील चेयर, 94 हियरिंग ऐड, 32 जोड़े 64 कैलिबर जूते, 74 मानसिक मन्द बच्चों के लिए एम आर किट, 10 ब्रेल किट, 19 फोल्डिंग केन व स्मार्ट फोल्डिंग किट आदि वितरित किया गया।

प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शोभा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज कुमार यादव ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के अभिन्न अंग हैं उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने में समाज के हर एक व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। आज देश के बड़े-बड़े कीर्तिमान को भी दिव्यांग जनों ने अपने नाम किया है। ऐसे में इनके अंदर की छुपी प्रतिभा को निखार कर इन्हें बेहतर प्लेटफार्म देने की जरूरत है।

संचालन शिवकांत तिवारी ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ विक्रम सोलंकी, नरेंद्र कुमार, रिसोर्स टीचर शशिधर उपाध्याय, पी डी तिवारी, राजू सिंह, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।