उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।सरकार की गलत नीतियों के चलते अब मंहगाई सातवें आसमान को छूने लगी है। खाद्यान और सब्जियों के दाम इतने अधिक हो गये है कि आम आदमी की थालियों से सब्जी दाल गायब हो गयी है। लेकिन इसके नियंत्रण की कोई योजना वर्तमान प्रदेश की सरकार नहीं बना रही है। मंहगाई से व्यापारी भले माला माल हो रहे हैं लेकिन गरीब भूखा रहने को मजबूर होता जा रहा है।
यहाँ बतादे कि दाल अरहर की 130रूपये किग्रा खुले आम बेची जा रही है तो उड़दी की दाल 150 रूपये एवं मूँग की दाल 160 रूपये किलो बिक रही है। इसी तरह चावल भी खासा मंहगा हो गया है। सरसों का तेल 170 रूपये प्रति लीटर बेंचा जा रहा है। अब आते हैं सब्जियां के मूल्य पर तो टमाटर 120 रूपये, बैंगन 60 रूपये,सेम 100 रूपये, गोभी 40 रूपये प्रति पीस 50 रूपये, आलू के तीन रेट है लाल आलू 60 रूपये, सफेद 25 रूपये और नया आलू 40 किग्रा, मटर 150 रूपये किलो और प्याज 40रूपये एवं लहसुन 300 रूपये किलो व्यापारी खुले आम बेच रहे है। इनके दामों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।
इस बढ़ती महंगाई से परेशान आम आदमी अब चटनी रोटी खा कर पेट भरने को मजबूर हो गया है। गरीबों के घर तो इस महंगाई के एकाद मिटिंग भोजन बनता ही नहीं है। गरीबों के बच्चे फांका कसी करने को मजबूर हो गये है। सरकार की नजर में हर तरफ हरियाली ही नजर आ रही है। यहाँ बतादे कि देखा यह भी जा रहा है कि एक टमाटर और एक प्याज खरीद कर गरीब किसी तरह रोटी खा रहा है। मोदी साहब कि सरकार बननी चाहिए बस मरे तों जनता मोदी साहब अभी महंगाई और बेरोजगारी कि बात नहीं करते मन की बात करते हैं लेकिन मन की बात से पेट में भोजन नहीं जाता महंगाई और बेरोजगारी दोनों ही बढ़ती जा रही है और मोदी साहब बोलते हैं अच्छे दिन आ गये ।
You must be logged in to post a comment.