कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कौशल विकास केंद्र के संचालकों से केंद्र संचालन तथा किस किस ट्रेड पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे की जानकारी की,आईटीआई प्रधानाचार्य वीके तिवारी ने बताया कि जनपद में 14 कंपनियां नियुक्त है जिसमें पांच कंपनियां सेंटर संचालित कर रही है इसके अलावा कुछ केंद्र और भी संचालित किए जाएंगे,इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन एजेंसी के केंद्र संचालक बैठक में न आ रहे हैं और कार्यों पर रूचि नहीं ले रहे हैं उन्हें हटाए जाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाए।उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विभिन्न ट्रेडों पर प्रशिक्षित किया गया है उसकी समय से फीडिंग कराएं ताकि नीति आयोग के बिंदु पर भी कमी ना केंद्र संचालकों से कहा कि जो एजेंसी केंद्र का भी संचालित नहीं किया है वह तक व्यवस्था करा का संचालन करके प्रशिक्षण दिलाने तथा ट्रेडवाइज अच्छे टीचर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखें अगर प्रशिक्षण की गुणवत्ता ठीक न हो तो इनके खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाए।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर आंवला चिरौंजी महुआ शहद अरहर की दाल आदि के प्रोडक्ट तैयार करा कर लाभान्वित कराएं तथा इन कार्यों के लिए गांव में लोगों को जानकारी देकर आगे बढ़ाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई वीके तिवारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा केंद्र संचालक मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट