जिन्ना पाकिस्तान के जनक हो सकते हैं भारत के नहीं राजनाथ सिंहउत्तर प्रदेश को न बुआ चाहिए ना बबुआ चाहिए सिर्फ बाबा चाहिए राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जौनपुर के टीडी कॉलेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में बुथ अध्यक्ष के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश काशी सम्मेलन जो हो रहा है यह बाबा विश्वनाथ की धरती है यहां शीतला माता का वाश होता है माता शीतला का सीधा आशीर्वाद प्राप्त होता है सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां सभा कर रहे हैं तो हमें कल की याद आ रही है 26 नवंबर को 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था या आतंकी पाकिस्तान से आए थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं खुद नहीं कर रहा हूं यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि कांग्रेसी सरकार को उस समय जो कार्रवाई पाकिस्तान के ऊपर करनी चाहिए थी वह नहीं की गई। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है पुलवामा हमले के बाद जो भारत ने किया उसकी चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं विश्व में हो रही है उन्होंने कहा कि भारत के साथ कोई छेड़छाड़ करेगा तो हम केवल इस पार ही नहीं उस पार भी जाकर सफाया करेंगे ‌। हम भारत की राजनीति में विश्वास के संकट को बढ़ाना नहीं चाहते हैं इस समय भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है यह सच्चाई सभी स्वीकार करें कि हम जो कहते हैं वह करते हैं आज के नेताओं को कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति में जनता का विश्वास नेताओं से उठता चला जा रहा है। जो कहते हैं वह करते हैं राम मंदिर और धारा 370 इसके उदाहरण हैं हमारा भारत दुनिया की नजरों में कमजोर भारत नहीं रहा हम किसी को छोड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छोड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं हमने पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है उन्होंने कहा कि हमने किसी की 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है और ना किसी देश ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्ना का जिन्न किस बोतल से निकला। जिन्ना पाकिस्तान के जनक हो सकते हैं भारत के नहीं‌ सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू मुस्लिम इसाई में बांटकर सत्ता हासिल करना होगा तो हम ऐसी सत्ता को पसंद नहीं करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सभी पात्र लोगों को पक्का वास दिया जा रहा है घर-घर शौचालय बनवाया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में बनाया जा रहा है।

देश को तोड़ने वाले तत्वों को हमें नहीं बुलाना चाहिए योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बूथ सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा की दुख देने वाले तत्वों को हमें भुलाना नहीं चाहिए यह वही लोग हैं जो 2017 के पहले सत्ता रहने पर दंगों के जरिए प्रदेश के अंदर आस्था पर प्रहार करती थी या बंद है जिन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला कर प्रदेश के विकास को बाधित किया था। प्रदेश सरकार के द्वारा नित नए विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा करोना काल में मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है और एक व्यक्ति भी भूखा ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चालू की गई है जिसमें लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राम और राम मंदिर के खिलाफ बोलने वाले के मुंह से राम और रावण में भेद की बातें शोभा नहीं देती है वित्त आयोग से लेकर आज तक देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राम विरोधी ही रावण हैं तुष्टीकरण को बढ़ावा देने और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी चलाने वाले लोगों से बीजेपी को किस तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिन की नीति ही आमजन को जाति एवं संप्रदाय में बांटना और आतंकियों की परोपकारी करना हो जिनकी नियत ही किसी भी तरह सत्ता हथियाना जनता के धन को को बढ़ावा देना और अराजकता को संरक्षण देना हो जिनका मकसद सोशल मीडिया के सहारे लोगों में झूठ और भ्रम फैलाना हो ऐसे दल के मुखिया सत्ता में आने का ख्वाब देखना हास्य पद है

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर महेंद्र नाथ पांडे ,सरोज पांडे सुनील बंसल ,सुब्रत पाठक, अनिल राजभर ,राजेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र जयसवाल ,नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, सुरेश पासी ,रमाशंकर सिंह पटेल, संगीता बलवंत, संगम लाल गुप्ता केसरी देवी ,बीपी सरोज ,सीमा द्विवेदी लक्ष्मणाचार्य, अनामिका चौधरी, अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह ,रामविलास पाल, अशोक कुमार सुनील सिहं‌ ,सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।