*इंजीनियरिंग छात्राओं को नए वर्ष में मिलेगी हॉस्टल की सौगात*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में अध्ययनरत छात्राओं को नए वर्ष में 100 बेड क्षमता वाले ओबीसी छात्रावास की सौगात मिलने वाली है। लगभग 2 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन 14 कमरों वाले इस हास्टल के भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन दिनों वायरिंग, प्लंबरिंग व रंगरोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण इकाई यूपीआरएनएस का दावा है कि दिसंबर के अंत तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि नए वर्ष में छात्राओं को यह हॉस्टल मिल जाएगा।राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में अभी सभी छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा नही मिल सकी है। शासन के निर्देश पर करीब डेढ़ वर्ष पहले कालेज में 100 बेड क्षमता वाले ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली। शासन ने इसके लिए निर्माण इकाई यूपीआरएनएस को नामित करते हुए 2 करोड़ 7 लाख रुपए धन खर्च की अनुमति प्रदान की। लगभग एक वर्ष के अंदर इस निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। परन्तु कोरोना महामारी के चलते निर्माण में अपेक्षित तेजी नहीं दिखी। बीते दिनों डीएम सैमुअल पॉल एन ने 50 लाख रुपए से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कड़ी नाराजगी भी जतायी थी।
डीएम के सख्त रुख के बाद इन दिनों हास्टल निर्माण कार्य में तेजी आई है। निर्माण प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार ने बताया कि हॉस्टल भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन दिनों वायरिंग, प्लंबरिंग व रंगरोगन का कार्य चल रहा है। हॉस्टल में कुल 14 कमरों का निर्माण हुआ है। इसमें 10 कमरे छह बेड क्षमता के हैं, जबकि 4 कमरे 10 बेड क्षमता वाले हैं। ऐसे में इस हॉस्टल के बन जाने से 100 छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा।
भवन निर्माण कार्य पूरा कर जल्द ही कालेज प्रशासन को हैंडओवर हो जाएगा। प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हास्टल निर्माण की नियमित समीक्षा की जाती है। इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर माह में कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद हैंडओवर की प्रक्रिया तेजी से पूरी करायी जाएगी।

रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर