जनपद में उद्योग संबंधी कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाए:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समानुपात एवं उनमें सुधार जनपद में विभिन्न क्षेत्र की योजनाओं में ऋण की स्थिति जिसमें कृषि सूचना एवं लघु उद्योग अन्य प्राथमिक क्षेत्र अप्राथमिक क्षेत्र विभिन्न क्षेत्र के सरकारी ऋण योजनाओं एनपीए की स्थिति एनपीए में जारी आरसीए वसूली 50 बड़े बकायेदारों की स्थिति वार्षिक ऋण योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्व निधि योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना वित्तीय समावेशन प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना अटल पेंशन योजना आधार सीडिंग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक शाखा बैंक मित्र आधार कार्ड बनाने की स्थिति कैशलेस जमा एवं भुगतान को बढ़ावा देने हेतु समस्त कार्य आरसेटी के कार्य, अवशोषण बढ़ाने की संभावना, एफपीओ आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।उन्होंने जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए की जनपद में उद्योग संबंधी कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि अधिक से अधिक जनपद में उद्योग स्थापित कराए जा सके जिससे जनपद में लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। जो आवेदन पत्र बैंकों में ऋण स्वीकृति हेतु लंबित है उन्हें लाभार्थियों को 10 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में प्रशिक्षण दिलाया जाए सभी बैंकों पर जाकर निस्तारण कराएं नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा आप लोग अपने रोल को जाने की कहां पर कौन रोजगार चलेगा उसी के अनुसार बेरोजगारों को स्वरोजगार से जुड़े यही उद्योग केंद्र व खादी ग्रामोद्योग विभाग का कार्य है, उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के आपकी बैंक शाखाओं में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से यह भी कहा कि जो आप लोगों के बैंकों में वीसी नियुक्त है लोगों के साथ अच्छा लेनदेन करें इसमें आप लोग नजर रखें ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके इसमें अगर कहीं से कोई समस्या प्राप्त होती है तो इसके लिए संबंधित बैंक भी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहां की अगली बैठक में अधिकतर आवेदन पत्रों का निस्तारण हो जाना चाहिए जनपद में भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मुहैया कराएं। डीडी एम नाबार्डको निर्देश दिए कि जो हमारे जनपद में आयल निर्माण के लिए एफ पी ओ का गठन किया गया है उसको प्रशिक्षण दिलाकर बढ़ाए जाने का कार्य करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा डीडीएम नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि राजेश दुबे, डीडीएम नाबार्ड संदीप कुमार गौतम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आशुतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट