उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ पत्रकार संगठनों की बार बार मांग के बाउजूद प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोक नही लग रही है प्रसासनिक अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकार साथियों को अपना शिकार बना रहे हैं जो अब बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो मजबूर होकर पत्रकार महाआंदोलन करने के मजबूर हो जाएंगे उक्त बातें यहां प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन अंतराष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कही प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने कहा कि ताज़ा मामला सिद्धार्थनगर से प्रकाश में आया है जहां पर एक पत्रकार के साथ में ज़िले के बेशिक शिक्षा अधिकारी ने अभद्रता की है अवैध रूप से शिक्षकों से धन उगाही का आरोप लगाया है तथा पत्रकार के लिए चिरकुट शब्द का प्रयोग किया है उक्त मामले का प्राथना पत्र और बी एस ए तथा पत्रकार की वार्ता का ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ है उस ऑडियो क्लिप में साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि नौकरशाही कितनी बेलगाम हो गई है राष्ट्र के चौथे स्तंभ को अपमानित करने का काम कर रही है जो बहुत घातक है राष्ट्र के चौथे स्तंभ का सम्मान प्रसासनिक अधिकारी नही कर रहे हैं और योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने कहा कि जब इस सम्बंध में वार्ता के लिए सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी को उन्होंने फोन किया तो उन्होंने फोन भी नही उठाया जनपद के डी एम मुख्यमंत्री के आदेश की भी धजिया उड़ा रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि अधिकारी सरकारी नंबर खुद रिसीव करें मगर यहां पर उसके उलट डी एम फोन तक नही उठा रहे हैं श्री अली ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेशिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को पत्र लिखकर कार्यवाही की गुजारिश करेंगे और पत्रकार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करेगा अगर अधिकारी अपनी हरकत से बाज़ नही आते हैं तो जरूरत पड़ने पर पत्रकार साथी महाआंदोलन करने तक बाध्य होंगे ।
रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.