उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के द्वारा राजाराम महाविद्यालय, रामनगर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाभी और प्रमाणपत्र वितरित किया गया। .उपमुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थियों को लैपटॉप , कृषि विभाग के द्वारा 01 लाभार्थी को फार्म मशीनरी बैंक, 02 व्यक्तियों को कस्टम हायरिंग,01 को सोलर पंप एवं 01 को एग्री जंक्शन का स्वीकृति प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास( ग्रामीण) के 60 लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को चाभी वितरित की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि( स्ट्रीट वेंडर ) के तहत 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहां की उत्तर प्रदेश तेजी के साथ बदल रहा है, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा रक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने में प्रदेश सरकार सबसे आगे हैं । प्रदेश में 18 से 22 घंटे बिजली दी जा रही है। घर-घर शौचालय, ग्रामीण आवास का लाभ दिया जा रहा है। मुफ्त राशन तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की चिंता कर रही है और उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़ने प्रयास कर रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रति प्रभावी रोकथाम जैसे कार्य किए गए हैं। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित कर नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है।
राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में शिक्षा विभाग ऊंचाइयों पर पहुंचा है, शिक्षकों की भर्ती पारदर्शिता के साथ कराई गई है, उन्होंने कहा कि योग्यता के हिसाब से लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं तथा विद्यालयों ,महाविद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों/योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, बांकेलाल सोनकर, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील तिवारी ,मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.