उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।उत्तर प्रदेश के राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता के आगमन पर जिले में जागरूकता एवं महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है इसका उद्देश्य लोगों को ज्यादा ज्यादा लाभान्वित कराना है महिला सुरक्षा एवं स्वाबलंबन के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है किसी भी प्रकार की महिला उत्पीड़न की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसी भी मोहल्ले में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी !तत्पश्चात विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विदुषी मेंहा द्वारा लोक अदालत घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया गया तथा जनसुनवाई जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात प्रभा गुप्ता जी द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से मुलाकात कर सोशल मीडिया में भ्रमित दुष्कर्म की खबर प्रसारित करने वाले लोगों पर कठोरतम कारवाही के संबंध में वार्ता के साथ-साथ विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण के लिए कहा ! जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण विदुषी मेहा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के चौरिहा,जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया,महिला थाना प्रभारी तथा महिला शक्ति टीम से महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर और जिला समन्वयक मीनू सिंह तथा एनआरएलएम स्टाफ और समूह के महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.