हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारी एवं प्रगति की गई समीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारी एवं प्रगति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने विद्युत, पेयजल, साफ सफाई, पार्किंग स्थल, मोबाइल शौचालय, पुलिस व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पहुंच मार्ग, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल पर पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल के जाने का मार्ग चिन्हित कर बना दिया जाए तथा बेड़ी पुलिया से रामघाट तक डिवाइडर की रंगाई पुताई तथा सड़क की मरम्मत भी करा लिया जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कार्यक्रम स्थल सहित पार्किंग स्थलों में मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराएं तथा साफ-सफाई पूरे कार्यक्रम स्थल सहित पार्किंग स्थल एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र की अच्छी से करा दिया जाए निराश्रित गोवंश सूअर आदि न घूमने पाए इसके लिए भी टीम गठित करके ड्यूटी लगाई जाए, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कार्यक्रम स्थल सहित भीड़भाड़ वाले इलाके में स्वास्थ सुविधाएं सुनिश्चित कराएं, अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए की कार्यक्रम स्थल तथा पार्किंग स्थलों में टैंकर से पेयजल की सुविधा मुहैया कराएं विद्युत व्यवस्था भी आवाध रूप से संचालित रहे इसकी भी व्यवस्था करा ली जाए, कलश यात्रा के दौरान 14 दिसंबर 2021 को भी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लेआउट के मुताबिक शिफ्ट बार पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। बाहर से जो फोर्स आ रही है उसके ठहरने आदि की भी व्यवस्था करा लिया गया है।तथा बेड़ी पुलिया पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कार्यक्रम के सह संयोजकों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं कर ली जाए तथा संबंधित अधिकारियों से संपर्क भी स्थापित करें।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, अधिशासी अभियंता विद्युत आर के वर्मा, जल संस्थान एस के मिश्रा, अधिशासी अधिकारी मानिकपुर राम आशीष वर्मा, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा कार्यक्रम के सह संयोजक मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट