भारतीय सेना के महान नायक और देशभक्त थे जनरल रावत – चन्द्रशेखर तिवारी

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर, सरायख्वाजा के सन्दहां गाँव में स्थित श्री गणेशजी बालोद्यान विद्यालय में प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में प्रार्थना के उपरांत 2 मिनट मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन कर जनरल रावत व सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
आपको बता दे कि बुधवार दोपहर को भारत के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत व उनकि पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारी तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर के दुर्घटना होने से निधन हो गया जिसमें बैठे सैनिकों का आकस्मिक निधन हो गया इस खबर कि पुष्टि होते ही हर व्यक्ति कि आखें नम हो गयी
प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर तिवारी ने बच्चों को नम आँखों से बताया कि जनरल रावत तीनों सेना के प्रधान सेनापति और सीडीएस के प्रथम जनरल भी थे उन्होंने कहाँ कि जनरल रावत एक कुशल सैनिक एवं देशभक्त थे और युवाओं को हमेशा देशभक्ति के रास्ते पर चलने का सन्देश भी दिया करते थे श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां का कण कण महान नायक को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोकाकुल परिजनों को साहस प्रदान करें