पत्रकार के बहादुरी से पकड़ा गया बाइक चोर

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के गयासपुर गांव के पास बबूर के जंगल से गुरुवार की दोपहर को एक चोर को पत्रकार ने चोरी की बाइक के साथ दौड़ा कर पकड़ लिया।इस दौरान पत्रकार मामूली रूप चुटहिल भी हो गए।

बीबीपुर गांव निवासी छेदी चौहान अपने पैशन बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर वैक्सीन लगवाने आये थे।वे वैक्सीन लगवाने अंदर गए थे कि उसी दौरान चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गया।उन्होंने बाइक चोरी की घटना एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार विवेक सिंह को दिया।छेदी चौहान ने विवेक सिंह को बाइक का नम्बर देते हुए पुलिस को भी बताने को कहा।विवेक सिंह घटना के बाद अपने घर जा रहे थे।रास्ते मे उक्त नम्बर की बाइक को देख कर उन्होंने उसे रुकने को कहा।रुकने का इशारा होते ही उक्त बाइक सवार ने बाइक की स्पीड बढ़ा दिया।विवेक सिंह ने उसका पीछा किया तो वह गयासपुर गांव के पास बाइक छोड़कर भागने लगा।विवेक सिंह ने पीछा करते हुए शोर मचाया।जिसपर सामने से गांव के लोग भी आ गए।चोर को पकड़ लिया गया।पीछा करने के दौरान विवेक के पैर में किसी चीज से चोट भी आ गयी।पत्रकार ने मौके पर पुलिस को बुलाकर चोर को सौप दिया।पकड़ा गया चोर आशीष कुमार पुत्र ओंकार गांव नाहरपुर थाना जलालपुर का रहने वाला है।