वीर अहीर निर्माण सेना में अतुल प्रधान को बनाया गया जिला अध्यक्ष रायबरेली

उत्तर प्रदेश/इंडिया तक न्यूज/रायबरेली/

वीर अहीर निर्माण सेना संगठन को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश Y.V. आदित्य ने जनपद रायबरेली के निवासी अतुल प्रधान को

जिला अध्यक्ष रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी इस अवसर पर अतुल प्रधान ने कहा मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा अतुल प्रधान के जिला अध्यक्ष रायबरेली, प्रभारी लखनऊ और फतेहपुर बनने पर प्रदेश अध्यक्ष Y.V. आदित्य, छात्र प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंकित युवा प्रकोष्ठ अवधेश प्रताप प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) सैनिक प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक सिंह यादव छात्र जिला अध्यक्ष संजय यादव आदि संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाई देने वालों में से अखिलेश यादव योगेंद्र यादव विजय यादव शिवम यादव दीपक यादव आदि प्रमुख थे।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश