(सह0) सी आई डी मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्री अखिलेश कुमार निगम के अध्यक्षता में किन्नौर में घटित विमान क्रैश की घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य जवानों के लिए शोक मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ….

उत्तर प्रदेश/इंडिया तक न्यूज़/लखनऊ/ आज दिनांक 10 12 21 को मानवाधिकार दिवस पर एस आई बी (सह0) सी आई डी मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्री अखिलेश कुमार

निगम के अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षका श्रीमती समीक्षा यादव सहित समस्त कर्मचारियों के उपस्थिति में मानवाधिकार का मानव रक्षा व उनके अधिकारों के प्रति सपत लिया गया तथा साथ ही किन्नौर में घटित विमान क्रैश की घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य जवानों के लिए शोक मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य  लखनऊ उत्तर प्रदेश