असैथा पट्टी नौरंग में प्रधान दिनेश जैसवाल के नेतृत्व में शहीद जवानों को श्रध्दांजलि दी गयी

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

 

जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथा पट्टी नौरंग में प्रधान दिनेश जैसवाल और शुभम सिंह के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को श्रध्दाजंली दी गयी जिसमें कभी अधिक संख्या में युवाओं ने CDS जनरल विपिन रावत समेत शहीद जवानों को कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित करके श्रध्दांजलि दिये इस मौके पर प्रधान दिनेश जैसवाल ,चंदन सिंह ,अंकित आदित्य, अमन ,आकाश, आदर्श हरिओम, चंदन, ऋषभ, युवराज, गौरव ,रोहित, अवनीश ,गोलू, आकर्षित ,सत्यम और सभी युवा शामिल होकर CDS जनरल विपिन रावत और सभी शहीद जवान को श्रद्धांजली दी गई।