खून की अंतिम बूंद तक शिक्षक हितों की रक्षा हेतु संघर्ष करूँगा-शिक्षक विधायक

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।”शिक्षकों के हक हुक़ूक़ और आन मान सम्मान की रक्षा खून की अंतिम बूंद तक करूँगा और किसी भी शासन सत्ता की शिक्षक-कर्मचारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध पूर्ववत जारी रहेगा”-ये उद्गार गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया।श्री त्रिपाठी जिले की समस्याओं और संघ की मजबूती के बाबत कद्दावर शिक्षक नेता उदयराज मिश्र के साथ आयोजित वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
इस बाबत शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक बैठक में इंदईपुर इंटर कॉलेज में प्रबन्धक की मनमानी,शिक्षकों के शोषण,जिले में नियमित जीविनि की नियुक्ति,नव नियुक्त शिक्षकों की जॉइनिंग,तदर्थ शिक्षकों की वर्तमान स्थिति आदि मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
दिलचस्प बात यह है कि 5 माह से लगभग अधिकारीविहीन चल रहे जिले में नये जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति अगले दो तीन दिनों के भीतर किये जाने का आश्वासन शासन के शीर्ष अधिकारी ने बैठक में दूरभाष के माध्यम से दी।जिससे जिले में जीविनि कई तैनाती को लेकर बादल फिलहाल अगले कुछ दिनों में छंटते दिख रहे हैं।इसीतरह इंदईपुर प्रकरण पर भी शिक्षक विधायक ने निदेशक से शिक्षकों का उत्पीड़न रोके जाने हेतु कहा।इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र ने बताया कि एक भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर