उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बांदा के सत्यनारायण, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल बेड़ी पुलिया पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने पेयजल, विद्युत, मोबाइल शौचालय, पार्किंग व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सेफहाउस, यज्ञशाला, भोजनालय कक्ष, बीआईपी सड़क मार्ग आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र दास ,जय महाराज, से जानकारी की।आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई निरीक्षक के के शुक्ला को निर्देश दिए साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें तथा मोबाइल शौचालयों की भी नियमित सफाई टीम लगाकर कराते रहें स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए पूरे मेला क्षेत्र की सड़कों की भी अच्छी तरह से साफ सफाई करा दिया जाए, अधिशासी अभियंता जल संस्थान आर एस मिश्रा को निर्देश दिए कि टैंकरों के माध्यम से पार्किंग स्थल, कार्यक्रम के आसपास सभी जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य करा दी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 दिसंबर 2021 को हिंदू एकता महाकुंभ का कार्यक्रम बहुत बड़ा है यहां पर कानून व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के सुनील सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.