जन भागीदारी से विकास की गति तेज एवं पंचायतें होंगी सशक्त – फग्गन सिंह कुलस्ते

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ में चित्रकूटधाम मंडल के अंतर्गत नव चयनित पंचायत सहायक एवं एकाउंटेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण के ग्यारवें बैच एवं जनपद चित्रकूट के चतुर्थ बैच का शुभारंभ रविवार को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन एवं संस्थान के कोषाध्यक्ष वसंत पण्डित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।विकासखण्ड सह 31 दिसंबर तक अनवरत चलने वाले इस प्रशिक्षण में चित्रकूट मंडल के चारों जिले बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोबा जिले की सभी पंचायतों का क्रमशः प्रशिक्षण चल रहा है। प्रत्येक विकासखंड की सभी पंचायतों का दो-दो दिन का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। अभी तक 10 बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।जनपद चित्रकूट के चतुर्थ बैच का शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्तेे ने कहा कि भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की परिकल्पना, ग्रामोदय एवं अंत्योदय को साकार करने की मंशा अनुरूप उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार ने पीड़ित एवं उपेक्षित वंचित लोगों की सहायता करने के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया है। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल सके इसलिए ग्राम सचिवालय कार्यालय का संचालन करने का दायित्व आप सबको मिला है, आप कृपया अपनी ग्राम पंचायत में एवं ग्राम सभा में अपनी ग्राम विकास की परिकल्पना रखिए तथा जनभागीदारी को बढ़ाएं, जिससे ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी तथा विकास की गति में तेजी आएगी।

इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि प्रत्येक पंचायत में जन सुविधाओं का लाभ सहज रूप से सभी को मिले। शासन की योजनाएं पात्र व्यक्ति तक आपके सहयोग से पहुंचे यही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर चित्रकूट एवं महोबा के वरिष्ठ फैकल्टी सुजीत कुमार सोनी एवं प्राची गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायतों के कार्यालय स्थापित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से चलाने का विभाग द्वारा ठोस प्रयास किया गया है‌। जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय का रूप स्वरूप दिया जा रहा है एवं स्थाई प्रशासनिक व्यवस्था हेतु पंचायत सहायक कम एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवाएं दी जानी है। जिनको विकासखंड सह प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट