ग्रामीणों के रुझान से केसरी की जीत लगभग पक्की

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिए हुए चुनावों में जनता का मतदान को लेकर रहा अच्छा रुतबा और जिला परिषद के वार्ड नम्बर 12 में 26282 के लगभग मतदाताओं में से 15802 ने मतदान किया!कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा! बमोरीघाटा ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत,पछाड़ में 69.02 प्रतिशत टांचा में 64प्रतिशत, राई में 63.93 प्रतिशत अजनावर में 64.62 प्रतिशत डोलम में 56.23 प्रतिशत फुलबडोदा में 49.60 प्रतिशत,अमलावदा हाली में 61.27 प्रतिशत के लगभग मतदान रहा!इस सीट के परिणाम पर बारां जिले सहित प्रदेश के शिक्षक जगत में भारी चर्चा है! तहसील क्षेत्र के गाँवो की चौपालो यवं धूणी तापने वाले राजनीतिक विश्लेषकों में चर्चा है कि सुव्यवस्थित प्रचार प्रसार व घर घर जाकर के वोट मांगने विधायक सिंघवी के सघन जन सम्पर्क मतदाताओं से सीधा संपर्क होने के कारण इस वार्ड से रामजानकी केसरी की जीत लगभग पक्की है ।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद