गीता पूजन व परीक्षा पूर्व यज्ञ का किया आयोजन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ोद में आज गीता जयंती के अवसर पर गीता पूजन व परीक्षा से पूर्व परीक्षा यज्ञ का सफल आयोजन किया गया। उत्सव जयंती प्रमुख प्रहलाद कुमार मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामाचार्य पंडित श्री हरीश शर्मा व अथिति मनोज चौरसिया, रानी चौरसिया द्वारा गीता पूजन व यज्ञ का शुभ मुहूर्त में आयोजन करवाया गया। प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने गीता जी के श्लोकों का सामूहिक उच्चारण अनुवाद सहित करवाया ।सभी आचार्य दीदियों व भैया बहनों ने वातावरण शुद्धि व अपने विकारों को यज्ञ में आहुतियां देकर नष्ट किया।मेघराज नागर ने गीता जी व यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गीता जी का प्राकट्य दिवस अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को होता है ,इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को निमित्त बनाकर वह ज्ञान दायिनी धारा बहाई है जो संपूर्ण विश्व का कल्याण कर रही है। अतः सभी को श्री गीता जी का पाठ करना चाहिए और भगवान श्री कृष्ण और श्री गीता जी का मंगलमय पूजन भी करना चाहिए। परीक्षा से पहले यज्ञ का आयोजन करने का उद्देश्य भैया बहनों में अच्छे संस्कार निर्माण व सद्बुद्धि हेतु किया जाता है।यज्ञ भारतीय संस्कृति की पहचान है।

कार्यक्रम में मेघराज नागर, हेमंत नागर, शिवराज गुर्जर, प्रह्लाद मेघवाल, चेतन नागर, दिनेश जाटव, बंटी सेन, ललित नागर, निधि वैष्णव, शिल्पा पंकज, अनीता चंदेल, रानी चौरसिया, राधा प्रजापति, उर्मिला मीणा ,ज्योति कुशवाहा, पूजा मीणा ,ईशिका राठौर, योगेंद्र कुशवाहा,गुलशन कुशवाह आदि की उपस्थिति रही।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद