राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ौद के प्रचार प्रमुख शानू प्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता जयंती के अवसर पर विद्यालय में लक्ष्य भेद यज्ञ का आयोजन किया गया। 15 दिसंबर से आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व बालक बालिकाओं के अंतःकरण की शुद्धि हेतु ग्रामाचार्य हरीश शर्मा के द्वारा पूरे विधि विधान से परीक्षा यज्ञ संपन्न कराया गया इस संदर्भ में प्रधानाचार्य हरि सिंह गोचर ने गीता जयंती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद भगवत गीता हिंदू सनातन धर्म का सबसे पवित्र धर्म ग्रंथ है गीता के उपदेशों में मानव जीवन का संपूर्ण सार छिपा हुआ है मान्यताओं के अनुसार मोक्षदा एकादशी के दिन ही द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था तभी से इस तिथि को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है आगे परीक्षा यज्ञ की महिमा बताते होंगे कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में यज्ञ का विशेष महत्व है इसमें मंत्रोचार के साथ दी जाने वाली आहूतियों से बालक बालिकाओं में एकाग्रता बढ़ती है वह बुद्धि तीव्र होती है साथ ही बालक बालिकाओं में ऊर्जा का संचार कर वातावरण को शुद्ध बनाने में विशेष भूमिका निभाते हैं । यज्ञ में उपस्थित समस्त आचार्य दीदियों द्वारा आहुतियां प्रदान कर इष्ट का आह्वान किया तथा सभी ने मां सरस्वती से प्रार्थना कर बालक बालिकाओं के सुखद भविष्य की कामना की तत्पश्चात सभी आचार्य दीदियों द्वारा सामूहिक रूप से गीता पाठ किया गया । इस अवसर पर राधेश्याम मीणा,अजय नागर,पुरुषोत्तम चक्रधारी,सौरभ गुर्जर,जितेंद्र कुशवाह,संता लाल कुशवाह, महेश शर्मा,दीपू प्रजापति,बद्रीलाल गुर्जर,कुंजबिहारी गुर्जर भरत महावर,धीरज नामा,मीनाक्षी सिसोदिया,रेखा गौतम,सोनम यादव,मनीषा महावर,संजना मित्तल, ज्योति यादव, ऋतु सुमन,ज्योति सुमन,कृष्णा प्रजापति,दीपा बल्दियां,रुचि यादव,पूजा चंदेल, आदि उपस्थित रहे ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.