जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव तीसरी लहर का खतरा सिर पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार नहीं

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छीपाबड़ोद में धूल खा रही ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें

ओमीक्रान वेरिएंट से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बन गई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। उसका दावा है कि दूसरी लहर से तीन गुना तैयारियां हैं, लेकिन वास्तविकता में अभी कई तैयारियां अधूरी हैं। पिछली बार सबसे बड़ी समस्या बनी ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर तैयारी अधूरी है। पता नहीं ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू होने में कितना समय लगेगा : वही चिकित्सा अधिकारी डॉ.हेमन्त नागर ने बताया कि आक्सीजन प्लांट की फाइनेंशल स्वीकृति नही आने से काम शुरू नहीं हो पाया कम्पनी ने डोनेट तो कर दिया आगे चालू करने के लिये लिखित में दे रखा है जयपुर से स्वीकृति आने के बाद काम चालू हो जाएगा।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद