एसबीआई बैंक में स्टाफ की कमी, आमजन को हो रही है परेशानी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के उपतहसील हरनावदाशाहजी कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में स्टाफ की कमी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार व रविवार की दो दिन की छुट्‌टी के बाद जब बैंक खुलता है, तो स्टाफ की कमी का अभाव कार्यरत कर्मचारियों पर भारी पड़ता है। बैंक में फिलहाल एक ही कैशियर कार्यरत हैं, जबकि इन दिनों पेंशन, टैक्स व बैंक के सामान्य कामों के कारण उपभोक्ताओं की भीड़ अधिक रहती है। उपभोक्ताओं को घंटों तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकारी विभागों के चालान भी इसी शाखा में जमा होते हैं। बैंक में लगातार लिपिक कर्मचारियों की कमी के कारण स्टाफ के साथ ही उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है। बैंक में नए खाते व पासबुक एंट्री करने वाली मशीन को अपडेट करने वाला कर्मचारी तक नहीं है। बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के पेंशन, नए खाते, पासबुक, टैक्स से संबंधित कई कार्य स्टाफ की कमी के कारण विलंब से हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को अनावश्यक से लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए कस्बेवासियों ने एसबीआई बैंक में स्टाफ लगाने की मांग की।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद