उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।थाने के दीवान रमेश कुमार यादव की ईमानदारी को लोगो ने उस वक्त ताली बजाकर सराहना और स्वागत किया जब वह सम्बंधित ब्यक्ति को उन्होने मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज वापस कर दिया। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंजही निवासी प्रवण कुमार उर्फ सूरज गुप्ता का 3 दिन पहले मुंगराबादशाहपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास मोबाइल गिर गया था। जिसमें जरूरी दस्तावेज थे। उधर से गुजर रहे। दीवान ने मोबाइल पाया तो सीधे थाने ले ।उन्होने मोबाइल फोन से सोहासा निवासी दिनेश कुमार यादव के नम्बर पर सूचना देते हुए जिन व्यक्ति की मोबाइल है उन्हें थाने पर बुलाया। गुरुवार को वह ब्यक्ति जब थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष की मौजूदगी मे दीवान ने मोबाइल को वापस कर दिया ।बताए चले कि विगत 1 माह पूर्व में जनपद प्रयागराज प्रतापपुर हडिया निवासी विवेक उपाध्याय का पर से गिर गया था जिसमें 20 हजार नगद दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज थे। उधर से गुजर रहे रमेश कुमार यादव ने पर्स पाया उसे उक्त युवक को सौंपा।।दीवान की दूसरी बार ईमानदारी देखकर मौजूद लोगो ने तालियां बजाकर उनकी सराहना करते उन्हे बधाई दी।
You must be logged in to post a comment.