लिफ्ट देकर चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे- बोलेरो में लिफ्ट देकर सवारियों के बैग से करता था चोरी-

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। बोलेरो से लिफ्ट देख कर चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार पवारा थाना क्षेत्र के गांव ऊंचडीह निवासी सालिकराम मिश्रा जो बीते रविवार को मुंगरा बादशाहपुर थाने के बगल स्थित प्रतापगढ़ रोड से प्रयागराज जाने के लिए एक बोलेरो से लिफ्ट ली थी। बोलेरो के चालक ने सालिकराम मिश्रा से बैग लेकर गाड़ी के सीट के पीछे रख दिया। उसी समय चालक का एक व्यक्ति पीछे जाकर बैग के बगल बैठ गया। सालिक राम प्रयागराज पहुंच कर बैग लेकर चले गए। अस्पताल पहुंच कर देखा तो बैग में रखा 50,000 नदी गायब था। उन्होंने मुंगरा बादशाहपुर में घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी सदानंद राय ने मुकदमा दर्ज करके टीम गठित कर शातिर चोर की तलाश शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर नफर अभियुक्त को गुरुवार की सुबह मुंगरा बादशाहपुर प्रयागराज रोड पर जनपद प्रयागराज थाना घूरपुर गांव टिकरी निवासी अनिल कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 50,000 चोरी की गई रुपए में से ₹18000 व घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो बरामद हुए। संबंधित धारा में दर्ज मुकदमा 379 / 441 के तहत जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कई बार बोलेरो से सवारियों से लिफ्ट देकर चोरी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सदानंद राय, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, कट कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा हुआ गया प्रसाद पटेल मौजूद रहे।