उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। 17 दिसंबर 2021 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम में नेहरू युवा केंद्र चित्रकूट द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गोस्वामी तुलसी दास राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, पंकज अग्रवाल एवं डा आर के पाल प्राचार्य की उपस्तिथि में आयोजित किया गया। जिसकी थीम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर आधारित थी। भाषण प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खंडों से चयनित होकर आए प्रथम,द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का संचालन डा बंश गोपाल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में , डॉ सीमा कुमारी, डा नीरज गुप्ता ,डा अमित कुमार सिंह डा राम नरेश यादव छोटे लाल सिंह प्राचार्य रहे । ने सभी अतिथियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों का फूल माला एवं बेज़ लगाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी भनुजा मिश्रा ,द्वितीय स्थान पर कुमारी मनोरमा सिंह और तृतीय स्थान पर राम आसरे ने प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेताओं और प्रतिभागिओ को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डा गौरव पांडेय ,रचित जायसवाल एवं अनुपम सिंह और रवि शंकर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रवीण कुमार सक्सेना ए पी एस ने सभी का आभार प्रकट किया और सफल प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.